हाथों में भी होते हैं “तीर्थ”
हाथों में भी होते हैं “तीर्थ”
----------------------------
मित्रों आपने काशी,अवन्तिका,प्रयाग,अयोध्या,मथुरा आदि तीर्थों के बारे में
बहुत सुना होगा लेकिन क्या आपको ये ज्ञात है कि आपके हाथों में भी “तीर्थ”
होते हैं। यदि नहीं तो हम आपको बताते हैं। हाथों में ६ प्रकार के तीर्थ
होते हैं-
१.दैवतीर्थ-अंगुली के पोरों में स्थित होता है। इससे देवताओं को जलांजलि दी जाती है।
२.पितृतीर्थ-गुरू पर्वत के नीचे स्थित होता है। इससे पितरों को जलांजलि दी जाती है।
३.अग्नितीर्थ-हथेली के मध्य में अंगुलियों के उदगम स्थल पर स्थित होता है।
४.कायतीर्थ-बुध पर्वत के नीचे स्थित होता है।
५.ब्रह्मतीर्थ-हथेली के मूल में स्थित होता है।
६.ऋषितीर्थ-अंगुलियों के संधिस्थल में स्थित होता है।
No comments:
Post a Comment