पितरों की आराधना का पर्व पितृ पक्ष माना
गया है। अपने दिवंगत पूर्वजों से सुख-शांति की कामना के इस पर्व में उनकी
आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया जाता है। मान्यता है कि इन दिनों में
पूर्वज धरती पर आते हैं। तर्पण के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं : -
* पितृ पक्ष के दौरान गाय, कौए व कुत्तों को भोजन कराना चाहिए।
* भागवत का पाठ करने से पितरों को विशेष शांति मिलती है।
* तर्पण सूर्योदय के समय करना चाहिए।
* शास्त्रों के मुताबिक श्वान ग्रास, गौ ग्रास, काक ग्रास देने एवं ब्राह्मण भोज कराने से जीव को मुक्ति एवं शांति मिलती है।
* इस दौरान कोई नई चीज नहीं खरीदते हैं, न ही कोई नए कार्य की शुरुआत करते हैं।
No comments:
Post a Comment