Monday, January 26, 2015

स्त्रोत व अनुष्ठान देते हैं अरिष्टों से मुक्ति


स्त्रोत व अनुष्ठान देते हैं अरिष्टों से मुक्ति

-------------------------------------------------

हमारे शास्त्रों में कई ऐसे स्त्रोत हैं जो पूर्ण विधि-विधान से संपन्न किये जाए अथवा कराए जाएं तो जीवन में आशातीत लाभ प्रदान करते हैं। ऐसे ही कुछ स्त्रोतों की जानकारी और उनसे होने वाले लाभ के बारे हम यहां बता रहे हैं।


१. सर्वारिष्ट स्त्रोत-सभी अरिष्टों से मुक्ति
२. अष्ट लक्ष्मी स्त्रोत-धनलाभ
३. श्रीसूक्त-धनलाभ
४. कनकधारा-धनलाभ
५. पितृ स्तुति स्त्रोत- पितृदोष से मुक्ति
६. दारिद्रय दहन-कर्ज मुक्ति
७. दशरथकृत शनिस्त्रोत-शनिपीड़ा से मुक्ति
८. महामृत्युंजय-आयुष्य वृद्धि एवं सुख-संपन्नता
९. संकटनाशकगणेश स्त्रोत-कष्ट निवारण
१०. राजराजेश्वरीललिता सहस्त्रार्चन-धन व ऐश्वर्यलाभ

यदि आप उक्त स्त्रोत एवं उनका पाठ विधान प्राप्त करना चाहते हैं तो “प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श” से ई-मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। सिर्फ़ ई-मेल से प्राप्त निवेदनों को ही स्वीकार किया जावेगा। धन्यवाद...

देव शासनम् Web Developer

No comments:

Post a Comment