Thursday, August 27, 2015

बाथरूम और टॉयलेट एक साथ प्रबल वास्तुदोष उत्पन्न होता है


 बाथरूम और टॉयलेट एक साथ प्रबल वास्तुदोष उत्पन्न होता है

 बाथरूम और टॉयलेट एक साथ प्रबल वास्तुदोष उत्पन्न होता है-lord-shiva-goddess-parvati-sati-shakati-mata

आज कल घरों में बाथरूम और टॉयलेट एक साथ होना एक फैशन बन गया है लेकिन इससे घर में प्रबल वास्तुदोष उत्पन्न होता है।

इस दोष के कारण घर में रहने वालों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है पति-पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के बीच अक्सर मनमुटाव एवं वाद- विवाद की स्थिति बनी रहती है

।बाथरूम और टॉयलेट एक दिशा में एक साथ होने पर वास्तु का यह नियम भंग होता है।

कारण:-- स्नानघर में चन्द्रमा का निवास होता है तथा शौचालय में राहु का निवास होता है । 

इन दोनों के एक साथ होने पर चन्द्र ओर राहु का ग्रहण दोष बन जाता है ।

चन्द्रमा मन ओर जल है ओर राहु काली छाया ओर विष है ।

जब स्नानघर के जल में विष का प्रभाव होगा तो उस जल से स्नान करने वाले के जीवन में उपरोक्त समस्याएँ आने लगेगी ।

अगर आपके घर में किसी टोंटी से पानी टपकता हो , या आप जरूरत से ज्यादा पानी बर्बाद करते हो तो सावधान हो जाइये । 

क्यों कि जल ओर मन का स्वामी चन्द्र है, चन्द्र धन ओर शान्ती का भी प्रतिनिधित्व करता है।
पानी टपकने या बहने के साथ आपके घर का धन, शान्ती भी उसी पानी से टपक टपक कर बहती जायेगी। 

अगर आप किसी स्थान पर बहते हुये पानी को बचाते हो तो आपका चन्द्रमा बलवान होगा ओर आपको शुभ परिणाम मिलेंगे । ज्योतिष ओर वास्तु एक दूसरे के पूरक है ।

यह भगवान का बनाया हुआ एसा विज्ञान है जिस से मानव अपना जीवन काफी हद तक सुखी कर सकता है ।
देव शासनम् Web Developer

No comments:

Post a Comment