Monday, January 26, 2015

एकाक्षी नारियल

एकाक्षी नारियल

-------------------------

एकाक्षी नारियल

एकाक्षी नारियल

 

नारियल से आप सभी भलीभांति परिचित हैं। सामान्यतः नारियल में दो आंखे और एक मुँह होता है किंतु तांत्रोक्त नारियल में एक ही आंख होती है जिसे “एकाक्षी नारियल” कहते हैं। यह “एकाक्षी नारियल” लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। यह दुर्लभ होता है, यदि कहीं प्राप्त हो जाए तो किसी शुभ मुहूर्त में इसे सिद्ध कर अपनी तिजोरी में रखें। आशातीत लाभ होगा।


सभी मित्रों को गणतंत्र दिवस एवं नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

No comments:

Post a Comment